Monday, 14 March 2016

वो यादें ये पल



आ ज बहुत दिनों बाद 
मैंने कलम को उठाया 
सोचा कुछ लिख लू 
 , कुछ ऊकेर लू 
इससे पहले की वो यादें धूमिल हो जाये 

पर ये क्या 

कलम की स्याही सूख चुकी है 
कागज़ के पन्नें पीले पड़  गए है 
और रूखे भी 
कलम नहीं चलेगी उन पर 
टूट जायेंगे  वो 

लगा जैसे वक़्त उलाहने दे रहा है 

कह रहा है 
तुमने खो दिया है कुछ , 
गवां  दिया है सब कुछ 

पर मैंने   देखा खिड़की से 

रौशनी कुछ कुछ बाकि थी 
शाम गुज़री नहीं थी 
अँधेरा आया नहीं था अभी तक 
और मैंने जकड लिया जाते हुए वक़्त को                                    

नयी कलम उठायी 

लिया  कागज़ भी नया 
यादें धुंधली नहीं हुयी थी 
हो भी नहीं सकती 
वो यादें है  हमारी 
मेरी और तुम्हारी 


वो यादें है ही नहीं 

वो तो पल है 
जो हम जी रहे थे 
जो हम जी रहे है 









6 comments:

  1. कितना सच्चा है वो एहसास, वो अचानक अनुभव, कलम की स्याही के सूखने का, पन्नों के पीले पड़ने का. और वो एहसास भी कि कुछ पल जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.

    ReplyDelete
    Replies
    1. उमाशंकर जी

      बहुत बहुत धन्यवाद इस प्रशंसा और प्रोत्साहन के लिए

      Delete
  2. Bahut, bahut hi sundar likha hai, Rajni!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद अमित जी इस सराहना के लिए और हौसला अफ़ज़ाई के लिए

      Delete
  3. Very well written Rajni.Sometimes we are overcome by despair but a little effort and we are back on road again.I loved your lines.
    Love n hugs.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much Induji

      So nice to see you back

      do read my last post Impact of Media on Society looking forward for your feedback
      thanks once again
      love
      rajni

      Delete