अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे ?
तेरे दिए हुए जख्मो पे मरहम लगायें कैसे ?
दर्द जब हद से गुज़र रहा है तो ,
छलकती आँखों से अश्क़ न बहाएँ कैसे ?
******************************************
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
जैसे ज़िन्दगी के वाकिये बदलते रहते है
किताबो को तो बंद कर दे हम
पर जिंदगी को तो खुदा के मिजाज़ छलते हैं
***************************************************
हर्ष और उल्लास , आमोद और प्रमोद
है साथ साथ चलते , डाले हाथो में हाथ
लेकिन सुख के साथ क्यों चलता है दुःख
क्या सुख का कोई हमजोली नहीं ?
शायद सुख दुःख हमजोली नहीं भाई भाई है
शायद दोनों एक ही माँ के जाये है
शायद दोनों ने मिलकर विश्व के नियम बनाये है
है साथ साथ चलते , डाले हाथो में हाथ
लेकिन सुख के साथ क्यों चलता है दुःख
क्या सुख का कोई हमजोली नहीं ?
शायद सुख दुःख हमजोली नहीं भाई भाई है
शायद दोनों एक ही माँ के जाये है
शायद दोनों ने मिलकर विश्व के नियम बनाये है
****************************