some hurried words to express some random thoughts
नव नया नूतन नवीन
ये शब्द हर वर्ष एक बार
अवश्य सार्थक हो जाते है
जब वर्ष बदलता है कॅलेंडर।
पिछला हर क्षन इतिहास बन जाता
पिछ्ला हर वर्ष मौन हो जाता।
आँखे जो सपनो में खो जाती
रात दिसंबर इकतीस के
वो जाग सवेरा देखती है
एक नव वर्ष के प्रांगन में
समय सदा गतिवान है
इक्छाओ से भरा विमान है
कैलेंडर के पन्ने पीछे छोड़
ढल जाता है इक नए रंग में
नव नया नूतन और नवीन
ये शब्द हर वर्ष जुड़ जाते
नए कैलेंडर के पन्नो से।
No comments:
Post a Comment